'मुझे इसलिए न घूर कि मैं साँवली हूं, क्योंकि मैं धूप से झुलस गई। मेरी माता के पुत्र मुझ से अप्रसन्न थे, उन्होंने मुझ को दाख की बारियोंकी रखवालिन बनाया? परन्तु मैं ने अपनी निज दाख की बारी की रखवाली नहीं की!' (1:6)
उपरोक्त आयत में शूलेमी अपनी दु:खपूर्ण गाथा सुना रही है। उसका अपने प्रेमी से प्रेम होने की वजह से उसकी माता के पुत्र अर्थात उसके अपने ही भाई अत्यधिक नाराज गये, उन्होंने उसे दाख की रखवालिन बना दिया। अत्यधिक तेज धूप में दाख की रखवाली करने के कारण शूलेमी के शरीर का रंग सांवला हो गया। शूलेमी को अपने ही परिवार के लोगों ने सताया तथा उसके सच्चे प्रेम को तोड़ने की कोशीश की। शूलेमी ने तो वफादारी के साथ अपने भाइयों की दाखबारियों की देखभाल की परन्तु वह अपनी बारी की रक्षा न कर सकी।
जब एक विश्वासी मसीह की ज्योति में आ जाता है तभी उसे अपने पूर्वजीवन का सारा कालापन दिखाई देता है। तभी सारी कमजोरियां दिखाई देती हैं। शूलेमी की सतावट घर से ही थी। बाहरी पीड़ा से घर की पीड़ा अधिक कष्टकर होती है। जो लोग सच्चाई के मार्ग में आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें घरवाले ही रोकेंगे। यीशु ने भी इस सच्चाई को नहीं छिपाया बल्कि चेतावनी देते हुए कहा: 'तुम्हारे माता पिता, भाई और कुटुम्ब ही तुमको पकड़वाएंगे' (लूका 21:16)।
प्रथम शताब्दी में जो सतावट मसीहियों पर आयी वह धर्मावलम्बियों की ही तरफ से थी। ठीक उसी प्रकार आज भी सच्चे विश्वासी को नामधारी मसीहियों की ओर से बहुत कष्ट दिये जा रहे हैं। आपके लिए मेरा यही निवेदन है - हे परमेश्वर के जन, अगर दुनियां तुझे घूर कर देखती है तो देखने दे। तू तो अपने हृदय की दृष्टि में अपने परमेश्वर को देख। तेरी दृष्टि हमेशा तेरे प्रेमी पर ही लगी रहे।
डॉ. कुरियन थामस की पुस्तक परिणयगाथा से। © Dr. Kurien Thomas, 1989
Archive
-
▼
2009
(67)
-
▼
August
(18)
- मेरी माता के पुत्र मुझसे अप्रसन्न थे।
- Titus 1:1: Bondservant of Jesus Christ
- मैं काली तो हूं
- Anatomy of Religious Violence
- Thy Kingdom Come
- 20th Century Christian Contribution to Philosophy
- The Kingdom in Secular Politics
- प्रेमिका की आकांक्षा और संगति
- Rule My Heart!
- Renew!
- Independence Day Speech
- परिणयगाथा - प्रेमी का धन्य नाम
- परिणयगाथा - अध्याय 1 - प्रेम का प्रमोद
- परिणयगाथा - अध्याय 1 - प्रेम का प्रमोद
- श्रेष्ठगीत - सार
- कुरियन थामस - परिणयगाथा - प्रवेशिका
- Ten Shekels and a Shirt - Paris Reidhead
- Sermons
-
▼
August
(18)
0 comments:
Post a Comment